कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काटा मंदिर नुमा केक।इस
केक पर बना था हनुमान जी का चित्र।
ज़िला भाजपा अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में कमलनाथ पर लगाए गंभीर आरोप ।कहा केक पर हनुमानजी का मंदिर बनवाना कमलनाथ का राजनीतिक स्टंट।हनुमान जी में उनकी आस्था नहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने जन्मदिन का केक के साथ हनुमानजी की मूर्ति और हिंदुओ की धर्म ध्वजा को काटकर एक बार पुन: करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तीन दिन परिवार के साथ पिकनिक मनाने आये थे छिंदवाड़ा।
भाजपा के स्थानीय नेता कह रहे हैं कि चुनाव आयोग रहा है इसलिए इनका जन्मदिन नही रहने पर भी चार पांच दिन से जन्मदिन मन रहा है।
बहरहाल इस तरह से किसी की भी धार्मिक भावना को चोटिल करना कांग्रेस के दिग्गज नेता के लिए उनका प्रभाव क्षीण करने वाला ही साबित होगा।एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में लगे हुए हैं वहीं उनकी पार्टी के दिग्गज नेता भारत के धर्म और उनके प्रतीकों का उपहास कर रहे हैं। ऐसे में जनता के बीच कांग्रेस क्या संदेश दे पाएगी ये देखना होगा।