CBI source Breaking :

सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली आबकारी नीति घोटाला ( Delhi Excise police scam ) मामले में दायर चार्जशीट में विजय नायर , अभिषेक बोएनपल्ली समेत कुल सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है ।इन आरोपियों में कुछ पब्लिक सर्वेंट का नाम (7 persons including three public servants have been named in our chargesheet) भी शामिल है।
CBI ने विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रु, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथा गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह का नाम चार्जशीट में शामिल

CBI ने 10 हज़ार पेज की चार्जशीट दाखिल की है।

By admin

You missed