छत्तीसगढ़ में कई सरकारी ,गैर सरकारी अधिकारियों की अवैध प्रोपर्टी है ईडी के राडार पर ,कार्रवाई शुरू

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के द्वारा पिछले कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ के 75 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम (ED has conducted searches) दिया गया था, इसके साथ ही उन लोकेशन की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ के खनन विभाग से जुड़े हुए कई अधिकारियों, अवैध तौर पर काम करने वाले कई कारोबारियों के यहां भी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था ।

ईडी मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकरी के मुताबिक इस छत्तीसगढ़ कोल ट्रांसपोर्टिंग ,खनन से जुड़े पॉलिसी चेंजिंग करके करोड़ो रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तफ़्तीश के दौरान कई ऐसी जानकरी और सबूतों को ईडी के द्वारा जब्त किया है ।

ईडी मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी सूत्र के मुताबिक जब इस मामले की तफ़्तीश की गई जा रही थी तो ये जानकरी भी सामने आई कि इस केस के कई प्रमुख आरोपियों के द्वारा अवैध तौर पर अर्जित करोड़ो रूपये को कई प्रोपर्टी में निवेश किया गया है ,जिससे जांच का दायरा उन प्रोपर्टी से संबंधित तफ़्तीश में आगे बढ़ता जा रहा है । ईडी की तफ़्तीश में ये जानकारी सामने आई कि उन अवैध तौर पर अर्जित करोड़ो रूपये को कई कृषि योग्य भूमि में (Agriculture lands) और कारोबार योग्य भूमि में (Commercial land) निवेश किया गया । उन आरोपियों की ये साजिश थी कि उन प्रोपर्टी का बाजार मूल्य जब काफी ज्यादा बढ़ जाएगा तब उसे काफी मुनाफा लेकर बेच दिया जाएगा । लेकिन जांच एजेंसी के राडार पर आ जाने की वजह से कई एकड़ में फैले संदिग्ध प्रोपर्टी को ईडी ने अटेचमेंट कर लिया है । जो प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं।

1.सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari )की 65 प्रॉपर्टी को किया गया अटैचमेंट

2.सौम्या चौरसिया की 21 प्रॉपर्टी को किया गया अटैचमेंट (Deputy Secretary to CM of Chhattisgarh)

  1. आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi ,IAS) की पांच प्रोपर्टी को किया गया अटैचमेंट
  2. दुर्ग में 12 एकड़ की जमीन को किया है अटेचमेंट
    (Commercial land admeasuring 12 acre in Thakuraintola, Durg)
  3. कुछ फार्म हाउस को भी किया गया है कुर्क
  4. सुनील अग्रवाल सहित अन्य आरोपी (Sunil Agarwal & others)
  5. कृषि योग्य करीब 63.38 एकड़ भूमि को दुर्ग सहित अन्य इलाकों में किया गया अटेचमेंट ( Agriculture lands admeasuring 63.38 acre in Hirri, Potiya and Sevati, Durg)।

8 . रायपुर में कई कृषि योग्य भूमि को किया गया अटेचमेंट (Agriculture lands admeasuring 10 acre in Rasni & Arang, Raipur)
1.सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari )की 65 प्रॉपर्टी को किया गया अटैचमेंट

2.सौम्या चौरसिया की 21 प्रॉपर्टी को किया गया अटैचमेंट (Deputy Secretary to CM of Chhattisgarh)

  1. आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi ,IAS) की पांच प्रोपर्टी को किया गया अटैचमेंट
  2. दुर्ग में 12 एकड़ की जमीन को किया है अटेचमेंट
    (Commercial land admeasuring 12 acre in Thakuraintola, Durg)
  3. कुछ फार्म हाउस को भी किया गया है कुर्क
  4. सुनील अग्रवाल सहित अन्य आरोपी (Sunil Agarwal & others)
  5. कृषि योग्य करीब 63.38 एकड़ भूमि को दुर्ग सहित अन्य इलाकों में किया गया अटेचमेंट ( Agriculture lands admeasuring 63.38 acre in Hirri, Potiya and Sevati, Durg)।
ईडी की गिरफ़त में अधिकारी,व्यापारी।

साफ है कि छत्तीसगढ में ईडी ने कई पुख्ता प्रमाण जुटाकर ही बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।सूत्रों की मानें तो अभी तो ये जांच का पहला चरण है। अभी ऐसे खुलासे होने बाकी हैं जो लोगों को दांतों तले ऊंगलियां दबाने को विवश कर देंगे।

अभी शुरूआत में मात्र कोयले की कालिख व चंद मुद्दे ही सामने दिख रहे हैं तो ये हाल है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो ईडी के लपेटे में भ्रष्ट नौकरशाहों समेत कुछ ऐसे बड़े नाम भी आने वाले हैं जो चौंकाने वाले हो सकते हैं।

By admin

You missed