अरूणाचल प्रदेश से लगी चीन की सीमा पर भारतीय क्षेत्र में काबिज होने की कोशिश करना चीनी सैनिकों को भारी पड़ गया।

विगत 9 दिसंबर को तवांग में चीन के कई सैनिक इकट्ठे होकर वहां कुछ अलग ही करने की सोच रहे थे मगर भारतीय सेना की देशभक्ति के जज्बे के आगे चीनीयों के हौसले एकाएक पस्त हो गए।

जम्मू कश्मीर के बाद अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का जवाबी हमला सराहनीय काबिल।
2 मिनट 34 सेकंड का वीडियो 9 दिसंबर को नाकाम चीनी घुसपैठ का बताया जा रहा है।

भारतीय सैनिकों ने दम तक कूटा चीनी सैनिकों को।दुम दबाकर भागे चीनी सैनिक। भारतीय सेना के आक्रामक तेवर को देखते हुए चीनी सेना के जवानों के होश उड़े।

By admin

You missed