रायपुर ब्रेकिंग

भूपेश बघेल अभनपुर दौरे के लिए हुए रवाना।रवाना होते समय मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सूचकांकों में भारत टॉप टेन में नहीं है
कैसे विश्व गुरु बनेंगे?मुख्यमंत्री ने कहा जनसंख्या की दृष्टि से जरूर हम आगे हैं… लेकिन भुखमरी, गरीबी, शिक्षा सब में हम लोग निचले पायदान पर हैं। जो पड़ोसी देश है नेपाल बांग्लादेश उससे भी निचले स्तर पर हैं, तो फिर विश्व गुरु कैसे बनेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है नाना का सरनेम लिखने में शर्म आती है,भारतीय जनता पार्टी के नेता दादा का सरनेम न लिखकर नाना का सरनेम लिखना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने कहा है,प्रधानमंत्री कह रहे थे कि मैं कितनो पर भारी पड़ रहा हूं।सब पर भारी पड़ते अगर प्रधानमंत्री जी अडानी के बारे में बोल देते,अडानी ही सब पर भारी पड़ गए,सत्ता पर आदानी भारी पड़ गए इसलिए सत्ता पक्ष के लोग एक शब्द नहीं बोल पा रहे ।नड्डा के बस्तर दौरे पर सीएम ने कहा चुनाव आ रहे हैं तो दौरे पर आएंगे ही।बाकी समय पर तो आएंगे नहीं चुनाव नजदीक आ रहे तो सभी आएंगे।हम लोग उत्तर प्रदेश जाते थे तो 144 धारा लग जाता था।छत्तीसगढ़ में हम लोग नहीं लगाएंगे।नड्डा जी अपने गृह प्रदेश को बचा नहीं पाए यहां क्या कर लेंगे।

वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री पर करारा तंज कसा भूपेश बघेल ने।
जेपी नड्डा के लिए कहा कि अपना गृह प्रदेश हिमाचल तो बचा नही पाए हार गए। यहां क्या कर लेंगे।

वहीं जेपी नड्डा जगदलपुर पहुंच चुके थे जहां एअरपोर्ट पर अजय जमवाल ने आगवानी की।

By admin