दिल्ली के बेहद पाॅश एरिया में छापेमारी इन्कम टैक्स की।अर्धसैनिक बल तैनात।

Income tax department Exclusive Breaking:

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके में शुरू हुई इनकम टैक्स की छापेमारी

मीट निर्यातक कम्पनी अल दुआ के दफ़्तर में शुरू हुई छापेमारी

मौके पर इनकम टैक्स के कई अधिकारी सहित अर्ध सैनिक बल की टीम भी है तैनात।

मौके से कंपनी के एक कर्मचारी को लेकर इनकम टैक्स की टीम और साउथ दिल्ली के दुसरे लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की जा रही है छापेमारी

विस्तार से अन्य डिटेल्स –

उत्तरप्रदेश के काफी चर्चित मीट कारोबारी अल हमद के दफ़्तर सहित निदेशकों, आधिकारियों के यहां छापेमारी। इनकम टैक्स विभाग के द्वारा दिल्ली, उत्तरप्रदेश , हरियाणा में की जा रही है ये बड़ी छापेमारी।कंपनी और कंपनी से जुड़े कई निदेशकों का है दुबई कनेक्शन।भारत में अवैध तौर पर करोड़ो रूपये मनी लांड्रिंग करके दुबई में काफ़ी प्रॉपर्टी खरीदने का भी है आरोप।अल हमद नाम की मीट निर्यातक कम्पनी का मुख्य तौर पर मालिक हाजी मोहम्मद जहीर है। इस बड़ी कार्यवाही से कई राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है।

By admin

You missed