ED Exclusive Breaking:

ईडी की छत्तीसगढ में शराब घोटाले से जुड़े एक शराब कारोबारी के यहां सर्च के दौरान ईडी की ही जासूसी कराने और सर्विलांस पर लेने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ED के सर्च ऑपरेशन के दौरान ED पर सर्विलांस

ED के अधिकारियों पर सर्च के दौरान ड्रोन कैमरे से जासूसी का चौंका देने वाला मामला छत्तीसगढ में सामने आया है।

छत्तीसगढ़ में ED के अधिकारियों पर ड्रोन कैमरे से जासूसी करने के मामले को जांच एजेंसी मान बेहद संगीन मान रही है।

ED के द्वारा इस मामले में करवाया जा सकता है पुलिस थाना में मामला

दो दिन पहले 9 मई को छत्तीसगढ के भिलाई में ईडी ने रेड की थी।

छत्तीसगढ़ में पप्पू ढिल्लो नाम के एक बेहद चर्चित आरोपी के यहां हो रही थी ये बड़ी सर्च।

पप्पू ढिल्लो के यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान जासूसी का मामला सामने आया है
छत्तीसगढ़ के भिलाई लोकेशन का है ये मामला, ये पप्पू ढिल्लन एक बड़ा शराब कारोबारी रहा है साथ ही होटल से जुड़े कारोबार में भी जुटा हुआ था।

भिलाई में पप्पू ढिल्लन का होटल भी है।

आखिरकार इस संगीन मामले की भनक ईडी के चौकन्ने अधिकारियों को लग गई थी।परिणाम यः कि पप्पू ढिल्लन को भी ईडी ने आज बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ़्तार कर लिया है।

वहीं ईडी की चार्जशीट में एक आईएएस व आईएएस के पुत्र के नाम का हर जगह उल्लेख हो रहा है। शराब माफियाओं व कुछ नौकरशाहों की बिना मिलीभगत के इतने बड़े घोटाले को अंजाम देना नामुमकिन था।

सूत्रों की मानें तो अनवर ढेबर से ईडी को कई कड़ी मिली है।चंद दिनों में कुछ और गिरफ़तारियां भी ईडी छत्तीसगढ में करेगी ये तय माना जा रहा है।

By admin

You missed