आखिरकार ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर ईडी के सर्च ऑपरेशन की जासूसी के लिए ड्रोन कैमरे के द्वारा ईडी पर नज़र रखने के सनसनीखेज मामले की पुष्टि कर ही दी।

दो दिन पहले ही ‘पहल’ ने ये ख़बर प्रमुखता व तथ्य के साथ दी थी जिसकी पुष्टि हो चुकी है।

भूपेश बघेल का बयान अब तो ईडी सीबीआई आईटी सब यूज टू हो चुके हैं।जैसे गली मोहल्ले में सिपाही घूमते हैं वैसे ये भी हो गए हैं।

वहीं ईडी ने भिलाई के शराब कारोबारी व होटल व्यवसायी पप्पू ढिल्लन के पास नगद 52 लाख और

ईडी की प्रेस रिलीज।
ईडी की इन दो लाईन में ‘पहल’ की ख़बर की पुष्टि।

ईडी की कार्यवाही को कांग्रेस लगातार आधारहीन बता रही है वहीं अब राज्य में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर लोग मुखर होकर अपनी बात कह रहे हैं साथ ही भाजपा इस मुद्दे पर छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के लिए कमर कस चुकी है।

ईडी की प्रेस रिलीज में हर बिंदु पर अनवर ढेबर के नाम का प्रमुखता से उल्लेख है।पप्पू ढिल्लन के यहां ईडी के छापे में ईडी की जासूसो कराने की बात सामने आई थी।

By admin

You missed