ईडी छत्तीसगढ -ईडी द्वारा आज आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी( अरूण पति त्रिपाठी )को विद्वान न्यायाधीश रायपुर के न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने ए पी त्रिपाठी को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।बहुचर्चित दो हज़ार करोड़ रूपए के घोटाले के मुख्य सूत्रधार हैं अरूण पति त्रिपाठी और अनवर ढेबर।
29 मई 2023 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में.5. याचिका पर सुनवाई होने जा रही है।
छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी सचिव जो कि सेवानिवृत्त हो चुके हैं और छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें संविदा पर रखा है और आबकारी विभाग का सचिव बना दिया है निरंजन दास की याचिका पर उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली 29 मई को सुनवाई होगी। निरंजन दास की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने नई दिल्ली ने ईडी को नोटिस भी जारी कर दी है निरंजन दास का आरोप है कि राजनीतिक दुर्भावना से ईडी उन्हें फंसाने का प्रयास कर रही है।
29 मई को ही उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में अरविंद सिंह अमित सिंह पिंकी सिंह की याचिका पर भी सुनवाई होने जा रही है।
ईडी के अनुसार शराब घोटाला में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर भी उच्चतम न्यायालय सुनवाई करेगी 29 मई 2023 को।
छत्तीसगढ़ सरकार में संविदा पर नियुक्त प्रमोटी आईएएस अनिल टुटेजा इसी मई माह अंत तक सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
आईएएस संविदा में नियुक्त डॉ आलोक शुक्ला भी इसी मई माह में 31 तारीख को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

साफ है कि अनिल टुटेजा से अब सरकार बचना चाहेगी क्योंकि दो महत्वपूर्ण मामले में अनिल टुटेजा का नाम आ चुका है।इससे इनकी मुसीबत बढ़नी तय ही मानी जा रही है।

By admin

You missed