पीएम – हर वर्ष योग दिवस के मौक़े पर में आपके सबके साथ किसी ना किसी आयोजन में आप लोगों के साथ मौजूद होता हूँ ।

इस वक्त में अमेरिका में हूँ।

भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक क्षण-प्रधानमंत्री मोदी।

में भले आपके बीच योग नहीं कर पा रहा हूँ ।

लेकिन इस संदेश के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की में उन headquarter में5.30 बजे शामिल होऊँगा।

योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है ।

प्रकृति के बीच योग।

पीएम – सेना के जवानों ने भी एक योग भारतमाला और योग सागर माला को बढ़ाया है

पीएम – योग के इस अनूठे अवसर पर लोगो के करोड़ों लोगों का शामिल होना ।

योगा के महत्व को उजागर करता है ।

आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोग योगा और वासुदेव थीम पर योग कर रहे हैं ।

लोगों ने योगा की ऊर्जा को महसूस किया है ।

हमने देखा है जब हम स्वास्थ्य संकट से सुरक्षित है तो हमारा परिवार कितनी मुश्किलों से बच जाता है ।

आज देश का मन बदला है इसलिए जन जीवन भी बदला है ।

पीएम – भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है।

2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था।

तभी से लेकर आज तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

निःसंदेह भारत के आह्वान पर आज पूरा विश्व योग का महत्व समझ चुका है और पूरे मनोयोग से अपना रहा है।

By admin

You missed