टी एस सिंहदेव से पहल ने आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र खास बात की!
सिंहदेव लगातार अपने बयानों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला रहे हैं जिस पर कांग्रेस व भाजपा दोनों की नज़र है!

देखिए पूरा वीडियो :- नीचे दिए लिंक पर


अमरजीत भगत का पहला चुनाव ही मुश्किल था राहुल जी ने बोला कि आप ध्यान दीजिए इस तरह का संकेत दिया तो मैं स्वयं जाकर रुका जबकि तुम तो ठहरे परदेशी के गाने अमरजीत के बाहरी होने के कारण बज रहे थे!
ईडी की लगातार कार्यवाही पर बाबा ने कहा कि ” अभी तक यहाँ अधिकारी और अन्य लोग ही गिरफ्तार हुए हैँ कांग्रेस का कोई भी नहीं जबकि एक अधिकारी व एक अन्य को न्यायालय ने अंतरिम राहत दी है! यदि उनके पास प्रमाण हैँ तब तो गिरफ्तार कई लोग को कड़े कानून के कारण जमानत नहीं मिल पा रही है!कांग्रेस के लोग के विरुद्ध सबूत हैँ तो दिखाएँ! एकतरफा कार्यवाही से बचना चाहिए!
मैं भी तैयार हूं कब दरवाजे आ जाएं! हँसते हुए कहा साथ ही एकतरफा कार्यवाही की बात तो कही लेकिन कांग्रेस के किसी को गिरफ्तार नहीं किया ये बात कई अर्थ समेटे हुए हो सकती है!
राज्य के सबसे अमीर नेता सिंहदेव ने कहा इस बार कम खर्च करूंगा साफ है कि वो बहुत रूचि लेकर पिछली बार की तरह काम नहीं करेंगे और आने वाले समय में इंतज़ार कर ही अपने पत्ते खोलेंगे!

By admin

You missed