ED Breaking for Chattisgarh:

छत्तीसगढ़ के दो लोकेशन पर आज चल रहा है ईडी का सर्च ऑपरेशन।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा रायपुर के एक अस्पताल समेत एक अन्य जगह पर किया जा रहा है ये सर्च ऑपरेशन ।

सूत्र के मुताबिक बेनामी और अवैध तौर पर अर्जित करोड़ों रुपए के काले धन को अस्पताल के माध्यम से उस धन को सफेद करने वालों के साथ कनेक्शन का है आरोप।

हालांकि इस मामले में ईडी द्वारा अभी तक नहीं की गई है औपचारिक तौर पर पुष्टि इस मामले में तमाम इनपुट्स और सबूतों को इकठ्ठा करने में जुटी है जांच एजेंसी की टीम।

By admin

You missed