ED Exclusive Breaking for CHATTISGARH Mumbai, Kolkata:

बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े नाम केन्द्रीय जांच एजेंसी के रडार पर

फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर को भेजा गया है पूछताछ का समन।

केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी कर सकती है उन बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से पूछताछ।

हाई प्रोफ़ाइल शादी जिसमें इन अभिनेत्रियों व अभिनेताओं ने शिरकत की थी।200 करोड़ से अधिक की शादी का पूरा वीडियो इस लिंक पर।

ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वाले आरोपी के साथ पैसों के लेनदेन और कार्यक्रम में हिस्सा लेने का है आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों से विदेश में हुई थी खूब मौज मस्ती

मेसर्स महादेव ऑनलाइन सट्टा कारोबार के आरोपियों का है दुबई सहित कई अन्य देशों में कनेक्शन।

मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों से प्राइवेट जेट विमानों से खूब हुई मौज मस्ती।

जांच एजेंसी ईडी के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हैं कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस

कई बड़े कारोबारियों और बॉलीवुड से जुड़े लोग एक साथ कर रहे थे आरोपियों के साथ पार्टी।

ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों का है कोलकाता , भोपाल , मुंबई , छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा कनेक्शन।

ऑनलाइन महादेव सट्टा एप्प मामले में ईडी ने फिल्मी अभिनेताओं अभिनेत्रियों समेत नामी लोगों को ईडी ने पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को बुलाया है। रणबीर कपूर, आतिफ असलम, नेहा कक्कड़, टाइगर श्राफ, भाग्य श्री, सनी लियोन, राहत फतेह अली खान विशाल ददलानी समेत ऑनलाइन गेमिंग मामले में बुलाया है।

सटोरिये सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में 200 करोड़ से अधिक खर्च किया गया और आरोप है कि फ़िल्म अभिनेत्रियों व अभिनेताओं को हवाला के ज़रिए बड़ी रकम दी गई है।

By admin

You missed