ED Exclusive Breaking Details for Chattisgarh:

छत्तीसगढ़ में राइस मिल घोटाला मामले में करीब एक दर्जन लोकेशन पर चल रहा है सर्च ऑपरेशन!छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, कोरबा, राजसमंद जिले सहित कई महत्वपूर्ण इलाकों में चल रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई!

छत्तीसगढ़ का ये है सबसे बड़ा चावल घोटाला मामला! जिसमें छत्तीसगढ़ में 2017 से साल 2023 के बीच करीब 125 करोड़ का घपला का है मामला, राशन दुकानों का चावल बाजार में बेचा राज्य बनने के बाद अब तक का सबसे बड़ा चावल का फर्जीवाड़ा सामने आया है!जांच एजेंसी के तफ्तीश के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई जिलों के करीब 13415 राशन दुकानों से पांच साल में 12.50 लाख टन से ज्यादा चावल खुले बाजार में बेचा जाने का है आरोप!

कोरबा में
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी के राइस मिल में और अन्य संस्थाओं में छापेमारी सवेरे से चल रही है बताया जाता है कि ये पूर्व मंत्री विधायक के काफी करीबी बताए जाते हैं!
गोपाल मोदी के भाई दिनेश मोदी के यहां भी छापेमारी हुई है!
3 गाड़ियों में इ डि की टीम प्रातः से छापेमारी कर रही है!

कुछ कलेक्टर भी इसमें संदेह के दायरे में हैं ऐसा सूत्रों का कहना है!

By admin