ED source Breaking
विधानसभा चुनाव के बीच आज ईडी ने मुख्य्मंत्री के पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया है!
वैभव गहलोत आज 16 नवंबर को बुलाया गया है दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी ED मुख्यालय में पूछताछ के लिए!
ईडी के सूत्र के मुताबिक है ये खबर!पिछले कुछ दिनों पहले वैभव गहलोत को दिया गया था पूछताछ का समन!वैभव गहलोत हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे
.ED के सूत्र के मुताबिक FEMA यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है और पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में बुलाया गया है
ED के द्वारा भेजे गए पिछले समन पर वैभव गहलोत के वकील के द्वारा मांगी गई थी 25 नवंबर की तारीख, लेकिन 16 नवंबर को बुलाया गया है पूछताछ के लिए इस समन के पहले भी पहले भेजे जा चुके हैं दो बार समन लेकिन अभी तक एक बार भी पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा लेने नहीं आए हैं वैभव गहलोत!