चुनाव परिणाम के बाद ईडी ने आज फिर एक कार्यवाही में दो आई ए एस अधिकारी को घेरा है!
ED Exclusive Breaking for Jharkhand Desk and IAS officer’s Corruption case :
एक बार फिर झारखंड के दो IAS अधिकारी जांच एजेंसी के रडार पर
जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक भ्रष्ट्राचार और मनी लॉन्ड्रिंग करके आय से अधिक संपत्ति बनाने का भी है मामला
रांची स्थित बर्लिन अस्पताल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED की बड़ी कार्रवाई!जांच एजेंसी ED के द्वारा बर्लिन अस्पताल से संबंधित प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को खंगालने और उसके मालिकाना हक से जुड़े मामले की तफ्तीश में किया जा रहा है सर्वे!
जांच एजेंसी ED और रेवेन्यू इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों के द्वारा हो रही है कार्रवाई!जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक झारखंड में कार्यरत एक IAS अधिकारी की पत्नी के नाम से खरीदी गई अस्पताल की संपत्ति से संबंधित मामले में हो रहा है तफ्तीश/ सर्वे का काम!
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा पिछले कुछ समय पहले बडगाई अंचल अधिकारी से मांगी गई थी रिपोर्ट …सर्वे करने वाली तफ्तीश कर्ता के मुताबिक अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेजों को तैयार करने में हुई थी जालसाजी…खाता नंबर 54 और प्लॉट नंबर 2711 की जमीन प्रीति कुमारी के नाम पर खरीदी गई थी!करीब तीन करोड़ की प्रॉपर्टी को खरीदा गया यानी इस आरोप के मुताबिक IAS अधिकारी और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी पर कसा जा सकता है जांच एजेंसी का शिकंजा!