Sources information details and Dubai’s/Chattisgarh connection:
दुबई में महादेव बेटिंग एप का मालिक हिरासत में
रवि उप्पल को दुबई में हिरासत में ले लिया गया है!
रवि उपप्ल के अलावा 2 अन्य को भी हिरासत में लिया गया है!
रवि उप्पल के खिलाफ़ जारी था रेड कॉर्नर नोटिस
भारतीय जांच एजेंसियां दुबई सुरक्षा एजेंसी के संपर्क में
महादेव ऐप मामले में बड़ी खबर!
रवि उप्पल को दुबई में ट्रेस किया गया है
उसे इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हिरासत में लिया गया है!
रवि उप्पल महादेव ऐप के मुख्य आरोपियों में से एक हैं
उसे जल्द ही डिपोर्ट किया जा सकता है।
आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं!
महादेव एप का दूसरा प्रमोटर है सौरभ चंद्राकर
इन दोनों ने एक बयान में महादेव ऐप और सट्टेबाजी घोटाले में शामिल होने से इनकार किया है।
उन्होंने इसकी जिम्मेदारी शुभम सोनी पर डाल दी।
ईडी ने यूएई में भारतीय दूतावास से शुभम सोनी का बयान लिया लिया है! इससे छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे के कुछ अन्य अधिकारी जो इसमें लिप्त हैं उनकी मुसीबत बढ़नी तय मानी जा रही है!