छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के समय सौम्या चौरसिया समेत अनिल टुटेजा व कुछ अधिकारियों का बड़ा बोलबाला रहा और अवसरवादी लोग इनके आसपास रहे मगर सत्ता जाते ही अब कई इस तरह के अवसरपरस्त लोग भाजपा नेताओं के इर्द गिर्द खड़े होकर अपनी फोटो लोगों के बीच पहुंचाकर अपना कद दिखाने की कोशिश कर रहे हैं!
इसमें विवादों में रहने वाले गुरुचरण होरा का नाम भी है जो सरकार बदलते ही तेजी से पाला बदल लिए और भाजपा के नेताओं के करीब आ खड़े हुए!
वहीं
फर्नीचर सप्लाई 15 वर्ष तक भाजपा शासन काल में और 5 वर्ष कांग्रेस शासन काल में सफलतापूर्वक उच्च दर पर सप्लाई करने वाले सप्लायर खास कर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव और बिलासपुर के चर्चित लोग लगातार एक उपमुख्यमंत्री के आसपास सफलतापूर्वक उनके चहेते लोगों के माध्यम से पहुंच चुके हैं!
उद्यानिकी विभाग में 15 वर्ष भाजपा शासन काल में 5 वर्ष कांग्रेस शासन काल में सफलतापूर्वक काम करने वाले लोग जिनकी अनियमितता की चर्चा विधानसभा में उठती रही है अब भाजपा की नई सरकार बन गई है और वह पूरा गैंग एक पूर्व मंत्री वर्तमान में वरिष्ठ विधायक के निवास के आसपास सफलतापूर्वक पहुंचकर बंगले में भी प्रवेश कर चुके हैं!
देखना ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर व प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने में क्या कदम उठाएंगे जिससे भाजपा की साख पर बट्टा न लगेयह भाजपा कार्यकर्ताओं में ही चर्चा का विषय बन चुका है!