ED Exclusive Breaking on Bhushan Steel Bank Fraud Case:

भूषण स्टील फर्जीवाड़ा मामला में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की बड़ी कार्रवाई

जांच एजेंसी ईडी की टीम ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक करीब 56,000 करोड़ से कथित तौर पर बैंक लोन धोखाधड़ी का है ये मामला

जांच एजेंसी के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है

  1. अजय मित्तल
  2. अर्चना मित्तल (नीरज सिंघल की बहन )
  3. नितिन जौहरी (पूर्व सीएफओ )
    4 . प्रेम तिवारी (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट )
  4. प्रेम अग्रवाल (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट )
  5. वहीं

छत्तीसगढ़ में ईडी कुछ और बड़े भ्र्ष्टाचार को लेकर प्रमाण इकट्ठा कर रही है सूत्रों की माने तो धान खरीदी में जो फ़र्ज़ीवाड़ा हुआ है उसे लेकर भी केंद्रीय एजेंसी कई तथ्य इकट्ठे कर चुकी है! इस मामले में कुछ राजनेता और नौकरशाह लम्बे मामले में फंस सकते हैँ!

साथ ही महादेव एप्प मामले में भी कुछ बड़े नाम जेल की सलाखों में होंगे ये भी तय माना जा रहा है!

  1. )
  2. )

By admin

You missed