ED and former NCB Mumbai zonal director Sameer Wankhede Breaking:

NCB मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ

जांच एजेंसी ED ने दर्ज किया (ECIR) मामला।

ईडी की एंट्री इस केस से बड़े रहस्य को उजागर कर सकती है।

सीबीआई द्वारा पहले से दर्ज मामले को ईडी ने किया टेकओवर।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इस मामले में शुरू हुई तफ्तीश और अब इस मामले में जल्द ही IRS अधिकारी रहें समीर वानखेड़े सहित कई अन्य आरोपियों से की जाएगी पूछताछ।

ग़ौरतलब है कि शाहरुख़ खान के बेटे के केस से चर्चा में आए समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप भी लगे और मामला सीबीआई तक भी पहुंचा। अब ईडी की एंट्री भी इस केस में हो गई है।

By admin

You missed