
नई दिल्ली में एक अंग्रेजी मीडिया के सबमिट में केंद्रीय गृहमंत्री ने स्पष्ट घोषणा कर दी है कि नागरिक संशोधन अधिनियम लोकसभा चुनाव के पहले देश में लागू कर दिया जाएगा!
Caa अब देश में लागू होगा यह स्पष्ट हो चुका है अप्रैल और मई 2024 में लोकसभा चुनाव है!
साफ है कि संसद मे चुनाव पूर्व ही कुछ बड़े अधिनियम पारित कर उसे लागू करने का मन भाजपा बना चुकी है!स्पष्ट है कि नित नए ऐलान से भाजपा अभी से चुनाव के लिए अपने वादों को पूरा करने का संदेश आमजन को दे रही है जबकि विपक्ष लगातार बिखर रहा है!