आज सुबह दिल्ली के 8 स्कूलों में बम होने की PCR कॉल
कल मंगलवार को दिल्ली के एक बड़े स्तर के चाइल्ड स्पेशल हॉस्पिटल में की गई थी बम होने की PCR कॉल
इस तरह के PCR कॉल के मायने खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस की कई अन्य यूनिट
दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक है ये खबर है
ये कोई साजिश है या किसी की शरारत? मामले की तफ्तीश में जुटी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार,और द्वारका जिला का DPS स्कूल में बम होने की है PCR कॉल
साउथ दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में स्थित DPS स्कूल,DAV स्कूल, एमिटी स्कूल, साकेत इत्यादि में बम होने की संभावना वाली हुई है PCR कॉल
नई दिल्ली जिला के संस्कृति स्कूल में भी बम की कॉल। ईमेल के जरिए यहां भी बम की कॉल मिली है। संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूल में एक है। स्कूल को पूरी तरह खाली कराया गया।
Update Breaking Details:
दिल्ली के 11 स्कूलों में बम की खबर
थोड़ी देर पहले तीन अन्य स्कूलों के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस मामले की जानकारी साझा किया गया दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को।
Message from School
Dear Parent, Due to HOAX CALL received by school, as per the SOP, the school building has to be vacated and all students need to be sent back. School buses will leave from the school asap. Parents are requested to pick their wards from the respective bus stops accordingly. Self students of classes 9 to 12 are being sent back home on their own just now. Parents of self students of Nursery to class 8 must come to school as early as possible to pick up their wards. Parents must bring their ID cards. You all are requested NOT TO PANIC as the children are being taken care of by the school staff. Bags of the students will remain in the school.
Regards,
Fr. Agnel School – Gautam Nagar, New Delhi