CBI Breaking:
CBI ने औपचारिक तौर पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट को इस मामले की जानकारी दी गई
CBI- जब रिपोर्ट एलजी ऑफिस गई तो उस पर विचार किया गया और 7 सवाल उठाए गए लेकिन उन पर कभी चर्चा नहीं हुई
एलजी ऑफिस से एकमात्र सुझाव यह आया कि इसे मंत्रियों के समूह (GOM) के माध्यम से इसे भेजा जाना चाहिए और इस पर विचार नहीं किया गया।
कोर्ट ने कहा कि कोई भी नीति नौकरशाही स्तर से होकर मंत्री के पास जाती है, यह सामान्य प्रक्रिया है। आप कह रहे हैं कि रिपोर्ट मंत्री के पास गई, मंत्री ने टिप्पणी मांगी और उसके बाद कुछ बदलाव पॉलिसी किया गया
CBI ने कहा कोरोना के दौरान साउथ ग्रुप प्राइवेट प्लेन से दिल्ली आया था जब कोई भी विमान सेवा नहीं चला रही थी, साउथ ग्रुप के कहने पर तैयार की गई रिपोर्ट को सरकार के पास ले जाया गया और वह रिपोर्ट ही नीति बन गई, प्रॉफिट मार्जिन 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया।
केजरीवाल की कोर्ट मे शुगर लेबल डाउन होने से कुछ असहज महसूस कर रहे थे जिसकी वजह से उनको कोर्ट रूम से निकालकर दूसरे कमरे मे बैठाया गया