ED Exclusive Breaking on IAS Sanjeev Hans and Bihar’s Ex MLA case:

IAS अधिकारी के घर सर्च ऑपरेशन के दौरान मिलें हैं लाखों रुपए के करीब 15 घंटियां

पूछताछ के दौरान नहीं मिले हैं उन विदेशी घड़ियों से संबंधित कोई दस्तावेज

बिहार में कार्यरत सीनियर IAS अधिकारी संजीव हंस की पत्नी और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी भी अब औपचारिक तौर पर आ गई हैं जांच एजेंसी ED की रडार पर। जांच एजेंसी को तफ्तीश के दौरान मिलें हैं कई सबूतव.IAS अधिकारी संजीव हंस की पत्नी के बैंक खाते में काफी संदिग्ध लेनदेन की भी मिली है जानकारी… सूत्र के मुताबिक IAS संजीव हंस की पत्नी के बैंक खातों से पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी के बीच लाखों -करोड़ो रुपए के संदिग्ध लेनदेन की भी मिली है जानकारी

IAS संजीव हंस की पत्नी का पुणे स्थित एक CNG पंप का मलिकाना हक से संबंधित मिली है जानकारी।. सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली है ये जानकारी।

जांच एजेंसी को सर्च ऑपरेशन के दौरान कई प्रॉपर्टी की भी मिली है जानकारी और उससे जुड़े मिले हैं दस्तावेज , तफ्तीश जारी है जिसमें बड़े खुलासे होना बाकी है।

By admin

You missed