ED Exclusive Breaking Details on Mahadev mobile Application and Dubai Connection:

महादेव सट्टा ऐप का मुख्य आरोपी सौरव चंद्राकर हुआ गिरफ्तार,छत्तीसगढ के कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों में बेचैनी।

वरिष्ठ सूत्र ने की है इस खबर की पुष्टि।

करीब 6000 करोड़ रूपये का है ये सट्टा ऐप कारोबार का मामला

केंद्रीय जांच एजेंसी ED की पहल पर इंटरपोल ने की है ये कार्रवाई।

सौरभ चंद्राकर की दुबई पुलिस प्रशासन द्वारा हुई है गिरफ्तारी।

इंटरपोल द्वारा इस मामले की औपचारिक तौर पर जानकारी को सीबीआई और ईडी के साथ किया गया है साझा

आरोपी सौरव चंद्राकर को जल्द से जल्द भारत लाने की होगी तमाम औपचारिक प्रयास।

महादेव सट्टा ऐप का कनेक्शन रहा है छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से लेकर कई राज्यों में

पिछले काफी समय से आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में रह रहा था, जिसे लेकर एजेंसी लगातार प्रयास कर रही थी।

सौरभ चंद्राकर के गिरफ़्तार होने से महादेव एप्प के बारे में और भी खुलासे होंगे खासकर छत्तीसगढ के कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों की सांसें अभी से फूलनी शुरू हो गई हैं।

वहीं मुंबई में फिल्मी दुनिया के भी कुछ लोगों से ईडी ने इस मामले में पूछताछ पहले ही की है उन सबसे भी अब पूछताछ की संभावना फिर से बढ़ी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed