दिल्ली में भाजपा के दो बार के विधायक ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।जबकि आप के मंत्री कैलाश गहलोत ने आप पार्टी से इस्तीफा दिया था।
आज सुबह ही
CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंज़ूर किया।
कैलाश के ख़िलाफ़ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे – आप सूत्र
कैलाश गहलोत पर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी थी – आप सूत्र
उनके पास बीजेपी में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था – आप सूत्र
ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है। बीजेपी दिल्ली चुनाव ED और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है।
अनिल झा
मेरा सौभाग्य है AAP संयोजक और पूर्वांचल, दलित, पिछड़े के लोगों के लिए दिल्ली में अंदर काम किया
अरविंद केजरीवाल और AAP का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं जो कच्ची कालोनियों के लिए काम किया है
अगर कोई सामाजिक न्याय के नारे को पुख्ता कर रहा है वो नाम हैं अरविंद केजरीवाल। इसी बात से प्रभावित होकर मैं आया हूं।
जो लोग बड़ी बड़ी बाते हैं 14 पंत मार्ग पूर्वांचल के लोगों के लिए कब्रगाह बन चुका है
चुनाव से पहले दिल्ली में भाजपा को लगा झटका
भाजपा के दो बार किराड़ी से विधायक रहे अनिल झा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की
2008 ओर 2013 में किराड़ी से भाजपा से विधायक रहे है अनिल झा
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में अनिल झा को शामिल किया।
अनिल झा ने अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल का प्रतीक चिन्ह टोपी और माला पहनाई
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में 1750 कच्ची कॉलोनी हैं और हमें खुशी है 1650 कच्ची कॉलोनी में पीने का पानी पहुंचा दिया है
झा साहब कह रहे थे जिन कालोनियों में 2-3 हजार रुपए गज का रेट होता था अब वहां लाखों रुपए है
पहले वहां बच्चों के रिश्ते नहीं होते थे
पूर्वांचल समाज के बड़े नेता हमें ज्वाइन कर रहे हैं ये बड़ी बात है
हरदीप पूरी जी ने ऐलान किया था कि हम रजिस्ट्री खोल रहे हैं लेकिन आजतक एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। इन्होंने धोखा दिया हमने काम किया।
अरविंद केजरीवाल
अनिल झा जी का आप में स्वागत करता हूं। पूर्वांचल के बड़े नेताओं में अनिल झा गिने जाते हैं
UP/बिहार में जब हमारे भाइयों बहनों को शिक्षा रोजगार नहीं मिलता तो वो दिल्ली आते हैं।
वो लोग दिल्ली में घर नहीं ले पाते और कच्ची कॉलोनी बस गई इनमें सबसे ज्यादा पूर्वांचल के भाई रहते हैं
कच्ची कॉलोनी में जब जाता था तो कोई सुविधाएं नहीं थी। जब मैं CM बना और अफसरों ने कहा विकास नहीं हो सकता है। उन सारी अड़चनों को दूर करके 2015 से कच्ची कॉलोनी के अंदर विकास करना शुरू किया
कैलाश गहलोत पर दुर्गेश पाठक
पिछले कई महीनों से कैलाश जी के ऊपर ED की रेड हुई। उनके पास कोई रास्ता नहीं था उन्हें BJP में ही जाना था। आज साफ हो गया BJP चुनाव हार चुकी है। एजेंसीज के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं और हम काम पर वोट मांग रहे हैं
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में दो सरकार हैं। एक केंद्र और एक राज्य। केंद्र के पास अथाह पैसा है हम तो छोटे से हैं। मैं अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि आपने पूर्वांचली लोगों के साथ क्या किया? वो बता दें कि पूर्वांचली लोग आपको वोट क्यों दे। उन्होंने गंदी राजनीति करते हैं हम काम करते हैं।
कैलाश गहलोत पर सवाल पूछा गया तो पहले दुर्गेश पाठक ने जवाब दिया और उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ये जवाब दिया।
अनिल झा ने कहा
मेरा सौभाग्य है AAP संयोजक और पूर्वांचल, दलित, पिछड़े के लोगों के लिए दिल्ली में अंदर काम किया
अरविंद केजरीवाल और AAP का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं जो कच्ची कालोनियों के लिए काम किया है।
अगर कोई सामाजिक न्याय के नारे को पुख्ता कर रहा है वो नाम हैं अरविंद केजरीवाल। इसी बात से प्रभावित होकर मैं आया हूं।
जो लोग बड़ी बड़ी बाते हैं 14 पंत मार्ग पूर्वांचल के लोगों के लिए कब्रगाह बन चुका है।
चुनाव से पहले दिल्ली में भाजपा को लगा झटका
भाजपा के दो बार किराड़ी से विधायक रहे अनिल झा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की
2008 ओर 2013 में किराड़ी से भाजपा से विधायक रहे है अनिल झा
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में अनिल झा को शामिल किया।
अनिल झा ने अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल का प्रतीक चिन्ह टोपी और माला पहनाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा
दिल्ली में 1750 कच्ची कॉलोनी हैं और हमें खुशी है 1650 कच्ची कॉलोनी में पीने का पानी पहुंचा दिया है
झा साहब कह रहे थे जिन कालोनियों में 2-3 हजार रुपए गज का रेट होता था अब वहां लाखों रुपए है
पहले वहां बच्चों के रिश्ते नहीं होते थे
पूर्वांचल समाज के बड़े नेता हमें ज्वाइन कर रहे हैं ये बड़ी बात है
हरदीप पूरी जी ने ऐलान किया था कि हम रजिस्ट्री खोल रहे हैं लेकिन आजतक एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। इन्होंने धोखा दिया हमने काम किया।
अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद कहा
अनिल झा जी का आप में स्वागत करता हूं। पूर्वांचल के बड़े नेताओं में अनिल झा गिने जाते हैं
UP/बिहार में जब हमारे भाइयों बहनों को शिक्षा रोजगार नहीं मिलता तो वो दिल्ली आते हैं।
वो लोग दिल्ली में घर नहीं ले पाते और कच्ची कॉलोनी बस गई इनमें सबसे ज्यादा पूर्वांचल के भाई रहते हैं
कच्ची कॉलोनी में जब जाता था तो कोई सुविधाएं नहीं थी। जब मैं CM बना और अफसरों ने कहा विकास नहीं हो सकता है। उन सारी अड़चनों को दूर करके 2015 से कच्ची कॉलोनी के अंदर विकास करना शुरू किया
कैलाश गहलोत पर दुर्गेश पाठक
पिछले कई महीनों से कैलाश जी के ऊपर ED की रेड हुई। उनके पास कोई रास्ता नहीं था उन्हें BJP में ही जाना था। आज साफ हो गया BJP चुनाव हार चुकी है। एजेंसीज के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं और हम काम पर वोट मांग रहे हैं
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में दो सरकार हैं। एक केंद्र और एक राज्य। केंद्र के पास अथाह पैसा है हम तो छोटे से हैं। मैं अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि आपने पूर्वांचली लोगों के साथ क्या किया? वो बता दें कि पूर्वांचली लोग आपको वोट क्यों दे। उन्होंने गंदी राजनीति करते हैं हम काम करते हैं।
कैलाश गहलोत पर सवाल पूछा गया तो पहले दुर्गेश पाठक ने जवाब दिया और उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ये जवाब दिया।