टेरर फंडिंग और ट्रेनिंग कैंप को चलाने को लेकर पीएफआई के विरूद्ध आज सुबह से एन आई ए ने युद्धस्तर पर एक बड़ी कार्यवाही की है।

लगातार देशविरोधी कामों अंजाम देने की को पीएफआई के द्वारा दिए जाने की जानकारी आ रही थी। इसे लेकर पीएफआई से जुड़े सौ लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया गया है।

पीएफआई के राष्ट्रीय सचिव नसीरूद्दीन इमलामरम को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है।

जिन 100 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है वो पीएफआई के बड़े नेता हैं।

यूपी,केरल,तेलंगाना,तमिलनाडु,कर्नाटक,दिल्ली,राजस्थान,बिहार राज्य में में ये रेड चल रही है।

इस रेड में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की संभावना है।

एक साथ इतने राज्यों में एनआईए व ईडी का ऑपरेशन बहुत सुनियोजित तरीके से एक विशेष योजना बनाकर किया गया है।

पूरी डिटेल्स आने में पूरी कार्यवाही तक इंतज़ार करना होगा लेकिन मामला बेहद संगीन है क्योंकि पीएफआई द्वारा युवाओं को देश के विरूद्ध भड़काकर भर्ती करने की भी कई जानकारी हाथ लगी हैं।

By admin

You missed