Pfi banned – BIG
PFI declared as Unlawful Association under UAPA
Associated organization like CFI , all india imam council ,rehab india foundation, nationals women front all declared unlawful association
All these are banned
केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी से देश भर में पीएफआई के सदस्यों को गिरफ़्तार कर कई अहम सबूत जुटाए गए। इनसे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
इससे पीएफआई व इसके सहयोगी संगठन पर भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिरा गया है।
पीएफआई के द्वारा देश के कुछ राज्यों में देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के पुख्ता सबूत मिले हैं।
जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये निर्णय लिया है।
पीएफआई को बैन करने की सिफारिश सबसे पहले यूपी ने की थी।
पीएफआई एक राजनैतिक संगठन को गुजरात में बहुत तेजी से सक्रिय कर वहां कार्यालय तक खोल चुका था।
अभी भी छापेमारी में बरामद रूपए,डिवाईस समेत अन्य दस्तावेज के कनेक्शन की बारीकी से जांच कर सूक्ष्म पड़ताल जारी है।
PFI important details :
केंद्र सरकार के द्वारा पीएफआई संस्था के साथ साथ पीएफआई की कई सहयोगी संस्थाओं को भी (Apart from PFI, Govt has also banned) किया है प्रतिबंधित ,जिसके नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं —
1.ऑल इंडिया ईमाम काउंसिल (All India Imams Council)
2.कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (Campus Front of India)
- रेहाब इंडिया फाउंडेशन (Rehab India Foundation)
4.नेशनल कंफेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेजेशन (National Confederation of Human Rights Organization (NCHRO)
)
- नेशनल वीमेन फ्रंट (National Women’s Front)
- जूनियर फ्रंट (Junior Front)
- एम्पावर इंडिया फाउंडेशन (Empower India Foundation)
8.रेहाब फाउंडेशन केरल (Rehab Foundation, Kerala)