NIA source Breaking :

भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की एक टीम गई है अपने पड़ोसी मुल्क मालदीव में

मालदीव में पिछले कुछ दिनों पहले वहां की स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था आतंकी संगठन ISIS से जुड़े 15 संदिग्ध आतंकियों को।

ISIS के आतंकियों के भारत देश संबंधित इनपुट्स को खंगालने NIA की टीम पहुंची है मालदीव । सूत्रों के मुताबिक भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मालदीव में इकठ्ठा हुए थे ये आतंकी ,मालदीव की सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण इनपुट्स को भारत देश के साथ पिछले कुछ दिनों पहले किया गया था साझा।

NIA की टीम मालदीव पुलिस के साथ जॉइंट तौर पर करेगी उन आतंकियों से पूछताछ ।सूत्रों के मुताबिक उन आतंकियों में कई आतंकी हैं ज़ाकिर नाइक से बेहद प्रभावित ।गिरफ्तार 15 आतंकियों ने खुलासा किया कि उन्होंने ज़ाकिर नाईक के वीडियो और रेडिकल स्पीच सुनकर ISIS में शामिल हुए।मालदीव से ISIS के बढ़ रहे ख़तरे को देखते हुए MHA ने NIA की टीम पड़ोसी देश मालदीव भेजी है।

By admin