ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार में चल रही राजनीतिक घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए भाजपा का केंद्रीय संगठन नई दिल्ली में सक्रिय है!
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा का 28 जनवरी को केरल सहित छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जगदलपुर और सुकमा जिले का दौरा स्थगित कर दिया गया है!
वहीं भाजपा के नरेश चंद्र गुप्ता ने पहल से कहा कि “जो बघेल खुद ईडी के केस में फंसे हैं और अपनी सरकार को छत्तीसगढ़ में बचा नहीं पाए ऐसे में बिहार में राजनैतिक दिगजों के बीच राजनीति के मंच पर एक हारे हुए और भरस्टाचार के मामले में फंसे हुए भूपेश बघेल को ये जिम्मेदारी ये संकेत है कि कांग्रेस में अब कोई नेता ही नहीं बचा है!”
गौरतलब है कि नीतीश कुमार पलटूमल, पलटूलाल जैसे नामों से प्रसिद्ध हैं और उनके भाजपा के साथ फिर से नज़दीकी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं!
इसी बात पर भाजपा के तंज का जबाब देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने पहल से बात पर कहा कि ” “भाजपा के छत्तीसगढ़ में किसी के पास इतना स्वयं का जनाधार नहीं जितना भूपेश बघेल जी का है वो अपनी राजनैतिक समझ बूझ से राज्य ही नहीं देश के लिए भी एक विज़न वाले नेता साबित हुए हैं! भाजपा के पास जोड़ तोड़ की राजनीति के अलावा कुछ बचा नहीं है इसलिए इस तरह का प्रलाप कर रहे हैं!”